Home > न्यूज़ > कंगना ने मनपा से मांगा 2 करोड़ का मुआवजा, संसद में भी गूंज

कंगना ने मनपा से मांगा 2 करोड़ का मुआवजा, संसद में भी गूंज

कंगना ने मनपा से मांगा 2 करोड़ का मुआवजा, संसद में भी गूंज
X

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ऑफिस में की गयी कथित ''अवैध'' तोड़फोड़ के लिए बीएमसी से दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. कंगना ने बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका में संशोधन किया है. बांद्रा स्थित रनौत के बंगले में मनपा ने गत नौ सितंबर को कथित अवैध निर्माण को तोड़ा था, जिसके खिलाफ अभिनेत्री ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. तब न्यायमूर्ति एसजे कठवल्ला की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बीएमसी की कार्रवाई पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि यह ''दुर्भावनापूर्ण'' प्रतीत होती है.रनौत ने अपनी संशोधित याचिका में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों के परिणामस्वरूप बीएमसी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का फैसला किया.

इसके मुताबिक, हाल ही में अभिनेत्री की महाराष्ट्र सरकार से तनातनी चल रही थी क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार से संबंधित कुछ मुद्दों से निपटने को लेकर की गई कार्रवाई पर अपने विचार व्यक्त किए थे, जिनका आम जनता पर प्रभाव पड़ता है. संशोधित याचिका के मुताबिक, '' उनके विचारों ने कुछ खास पक्षों को नाखुश किया और एक विशेष राजनीतिक दल की नाराजगी का कारण बना जोकि महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा है.''इसके मुताबिक, ''यही दल'' बीएमसी में भी सत्तारूढ़ है. हालांकि, इसमें शिवसेना का नाम नहीं लिया गया. याचिका में यह भी दलील दी गई कि रनौत ने बंगले में ढांचागत मरम्मत के लिए बीएमसी से अनुमति मांगी थी और वर्ष 2018 में यह अनुमति प्रदान भी की गई थी. याचिका में अदालत से बीएमसी की कार्रवाई को अवैध घोषित करने और ''संबंधित अधिकारियों'' से नुकसान की भरपाई के बतौर दो करोड़ रुपये का मुआवजा देने का अनुरोध किया गया है. मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर के लिए निर्धारित की गई है.

Updated : 15 Sept 2020 7:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top