कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को बोला था 'तू',! विक्रोली में FIR
Team MaxMaharashtra Hindi | 10 Sept 2020 2:33 PM IST
X
X
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के बिक्रोली थाने में केस दर्ज किया गया है. कंगना पर राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ तू और अपमानजनक टिप्पणी के कारण यह केस दर्ज किया गया है. कंगना द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो को हवाला देते हुए यह केस दर्ज किया गया है। बिक्रोली थाने में कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
कंगना के खिलाफ मुंबई के वकील ने एफआईआर दर्ज कराया है, एफआईआर में कहा है कि एक चुने हुए सीएम के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी अपमानजनक है.शिवसेना ने कार्रवाई से झाड़ा पल्ला -वहीं कंगना विवाद पर शिवसेना ने पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कंगना पर हुई कार्रवाई से शिवसेना का कोई लेनादेना नहीं है. कंगना पर बीएमसी ने कार्रवाई की है।
Updated : 10 Sept 2020 2:33 PM IST
Tags: kangana ranot udhav thackery
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire