Home > न्यूज़ > कंगना को 'Y' प्लस श्रेणी की सुरक्षा पर घमासान,गृहमंत्री बोले ये महाराष्ट्र का अपमान

कंगना को 'Y' प्लस श्रेणी की सुरक्षा पर घमासान,गृहमंत्री बोले ये महाराष्ट्र का अपमान

कंगना को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा पर घमासान,गृहमंत्री बोले ये महाराष्ट्र का अपमान
X

मुंबई। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है और अब उनकी सुरक्षा में 10 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो शिफ्ट के हिसाब से हर समय उनकी सुरक्षा में लगे रहेंगे. अब कंगना की सुरक्षा को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है.महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा, मुंबई या महाराष्ट्र का अपमान करने वाले को केंद्र सरकार 'Y' प्लस की सुविधा देता है ये बहुत ही आश्चर्यकारक और दुखकारक है.

महाराष्ट्र कोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस का ही नहीं है भाजपा का भी है पूरी जनता का है.अभिनेत्री को सुरक्षा देने का फैसला ऐसे समय में आया है जब मुंबई पुलिस से डर लगने के उनके एक बयान पर विवाद का दौर जारी है. फिलहाल अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में मौजूद कंगना ने दो दिन पहले कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई लौटेंगी. उनकी इस घोषणा के बाद यह फैसला लिया गया है. कंगना द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किये जाने के बाद से उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाक्युद्ध चल रहा है।

https://youtu.be/oupb1asJ4q0

Updated : 7 Sep 2020 1:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top