Home > न्यूज़ > ‘बिहार में का बा’ भोजपुरी गानों की धूम बा, कुर्सिया तोहरे बाप के ना है…

‘बिहार में का बा’ भोजपुरी गानों की धूम बा, कुर्सिया तोहरे बाप के ना है…

‘बिहार में का बा’ भोजपुरी गानों की धूम बा, कुर्सिया तोहरे बाप के ना है…
X

पटना/मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी गाने लोगों की जुबां पर चढ़ गए है। चुनाव प्रचार का आगाज होने के साथ ही ‘बिहार में का बा’ गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। चुनावी सीजन में सोशल मीडिया पर छाने वाले ‘बिहार में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन सुर्खियों में छा गई है। कैमूर जिले की रहने वाली नेहा वैसे तो कई सालों से भोजपुरी गाने गा रही थी,लेकिन बिहार चुनाव आते ही उनके गाने सोशल मीडिया पर छा गए है।
रोजगार देबा कि करबा ड्रामा
कुर्सिया तोहरे बाप के ना है…
नेहा के ‘बिहार में का बा’ के गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अब सियासी पार्टियां और उम्मीदवार उनको अपने मंच तक लाने की कोशिश में जुट गए है। वहीं ‘बिहार में का बा’ की थीम पर चुनावी सॉन्ग और सोशल मीडिया पर डिजिटल कंटेट तैयार कराए जा रहे है। जेडीयू ने जो अपना थीम सॉन्ग लॉन्च वह भी भोजुपरी में ही है। जेडीयू के इस गाने में नीतीश की उपलब्धियों को बताया गया है।
कदम कदम बढ़ावा हो
विकास गीत गावा हो
नीतीश जी के सपना के
बिहार तू बनावा हो

Updated : 6 Oct 2020 11:56 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top