Home > न्यूज़ > जेपी नड्डा बोले-भाजपा को महाराष्ट्र में बैसाखी की जरूरत अब न पड़े

जेपी नड्डा बोले-भाजपा को महाराष्ट्र में बैसाखी की जरूरत अब न पड़े

जेपी नड्डा बोले-भाजपा को महाराष्ट्र में बैसाखी की जरूरत अब न पड़े
X

मुंबई। भाजपा आने वाले वक्त में वो बिना किसी दूसरी पार्टी के साथ गठजोड़ किये स्वबल पर महाराष्ट्र की सत्ता में आने का प्रयास करेगी. राज्य की नवगठित कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि अगली बार कमल खुद के बल पर खिलना चाहिए.

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 'वेट एंड वॉच' की नीति अपना रखी है. बीजेपी को उम्मीद है कि ठाकरे सरकार जल्द ही घटक दलों के आपसी झगड़े की वजह से गिर जायेगी और उसके बाद तैयार होने वाले नये समीकरणों के तहत उसे फिर एक बार महाराष्ट्र की सत्ता में आने का मौका मिलेगा.


तिन पहिए की सरकार को हम गिराने का प्रयास नहीं कर रहेः फडणवीस

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे के बयान पर चुटकी लेते हुए सरकार की तुलना तीन पहियों के ऑटोरिक्शा से की. रिक्शा की स्टीयरिंग भले ही ठाकरे के हाथ में हो उसे जाना कहां है, ये रिक्शा में बैठी सवारी तय करती है. फडणवीस का इशारा एनसीपी की ओर था, जो कि ठाकरे सरकार पर हावी नजर आ रही है.

महाराष्ट्र बीजेपी की हाल ही में नई कार्यकारिणी गठित हुई है. इस कार्यकारिणी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि बीजेपी की ओर से सरकार गिराने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा. ठाकरे सरकार अपने अंतरविरोध के चलते खुद ब खुद गिर जायेगी जिसके बाद फिरसे बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी।

Updated : 27 July 2020 3:21 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top