पत्रकार चित्रा त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव
X
दिल्ली। हाथरस गैंगरेप केस को कवरेज करते-करते आजतक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। चित्रा त्रिपाठी ने टवीट किया है कि हाथरस में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो कोरोना पॉज़िटिव निकले.एहतियातन मैंने भी टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव है। हालाँकि कोरोना के लक्षण नहीं है.डॉक्टर की सलाह के बाद मैं सेल्फ़ क्वारंटीन हूं। उन लोगों से आग्रह है जो मेरे संपर्क में आये थे कि वो अपना ध्यान रखें। आज तक न्यूज़ चैनल की सीनियर एंकर व पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में लिखा- हाथरस में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो कोरोना पॉज़िटिव निकले।
गौरतलब है कि हाथरस केस के बहाने राजनैतिक दल अपना खोया हुआ जनाधार पाने की तलाश में हैं, मीडिया भी अपनी टीआरपी के चक्कर में हाथरस में झंडे गाड़कर बैठ गया है, कुछ न्यूज़ चैनलों के पत्रकार टीआरपी के चक्कर में इस कदर पागल हो गए हैं कि कोरोना का खौफ भी भूल गए हैं, न खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं न किसी को करने दे रहे हैं। अगर नेता हाथरस पहुँच रहे हैं तो हजारों लाव-लश्कर के साथ, वहीं इन नेताओं के पहुँचते ही मीडिया के लोग इनकी बाइट लेने के लिए टूट पड़ते हैं, उस समय सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ जाती हैं, किसी को कोरोना का कोई खौफ नहीं रहता है,