Jio कंपनी पर करोड़ों का बकाया, AGR वसूल करने की मांग
X
मुंबई। एक तरफ जहां देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा संकट मंडरा है। वहीं रिलायन्स जिओ कंपनी की ओर से समायोजित सकल महसूल मतलब एजीआर वसूल करने बाबत दूरसंचार मंत्रालय की ओर से देरी करने का आरोप काँग्रेस के राज्यसभा सांसद कुमार केतकर व अन्य सांसदों ने किया है। कुमार केतकर और अन्य सांसदों ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एजीआर मतलब समायोजित सकल महसूल के संदर्भ में २४ अगस्त को एक प्रतिज्ञा पत्र दिया था। सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए प्रतिज्ञापत्र के अनुसार कंपनी के कुल कमाई के एवज में एजीआर वसूल करना आवश्यक है, मगर अब दूरसंचार मंत्रालय ने मात्र इन्फोटेल कंपनी के कमाई पर एजीआर लागू किया है। प्रत्यक्ष में रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्पेक्ट्रम व्यतिरिक्त के सभी कमाई पर २०१० से ब्याज व दंड सहित एजीआर वसूल किया जाना चाहिए। यह मांग कुमार केतकर सहित सभी सांसदों ने पत्र के माध्यम से की है।