Home > न्यूज़ > देश का पहला ट्रांजिट हब बनेगा जेवर, रनवे का काम हुआ शुरू, पेरिस के ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं

देश का पहला ट्रांजिट हब बनेगा जेवर, रनवे का काम हुआ शुरू, पेरिस के ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं

यात्री सुविधाएं, सामान्य प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा, ट्रांजिट हब बनने से रोजगार और व्यापार का बढ़ेंगा अवसर

देश का पहला ट्रांजिट हब बनेगा जेवर, रनवे का काम हुआ शुरू, पेरिस के ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं
X

लखनऊ: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के रनवे का काम शुरू हो गया है। वहीं एशिया पैसिफिक ट्रांजिट हब विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है। देश में अभी किसी एयरलाइंस का ट्रांजिट हब नहीं है। निवाल ने यह सुझाव विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा॰लि॰ (वाईआईएपीएल) को दिया है। जेवर एयरपोर्ट में एशिया पैसिफिक ट्रांजिट हब विकसित करने की योजना है। इसके लिए किसी बड़ी एयरलाइंस से समझौता होता है। समझौता करने वाली एयरलाइंस अन्य एयरलाइंस को अपने साथ जोड़ती है। हब बनने के बाद उसकी सभी फ्लाइट यहां से होकर गुजरेंगी।


ट्रांजिट हब बनने से एयरपोर्ट में फ्लाइट का आना-जाना अधिक होगा। जब फ्लाइट अधिक आएंगी तो रोजगार के अवसर बनेंगे। व्यापार भी बढ़ेगा। इसलिए यह हब बनने से अनेक फायदे मिलेंगे। यात्री सुविधाएं, सामान प्रबंधन, इम्मिग्रेशन आदि पर जोर दिया जाएगा एयरपोर्ट में लाउंज से सीधे विमान तक पहुंचने की सुविधा मिल सकती है।




पेरिस के ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं

यहां पर यात्रियों के सामान को रखने पहुंचाने में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा इसके लिए मल्टी लेयर लैगेज पार्किंग बनेगी। यहां पर अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट में भी पेरिस के ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरह तकनीक देखने को मिलेगी।




25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास के मौके पर संबोधित करते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिली। उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था, ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है।

Updated : 28 Jun 2022 5:23 PM IST
Next Story
Share it
Top