Home > न्यूज़ > 15 दिन बाद भी नहीं पहुंची सरकार, संकट में फंसे लोगों के लिए फौरन शुरू करें राहत कार्य- जयंत पाटील

15 दिन बाद भी नहीं पहुंची सरकार, संकट में फंसे लोगों के लिए फौरन शुरू करें राहत कार्य- जयंत पाटील

जयंत पाटील ने नांदेड़ में भारी बारिश से प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण...

15 दिन बाद भी नहीं पहुंची सरकार, संकट में फंसे लोगों के लिए फौरन शुरू करें राहत कार्य- जयंत पाटील
X

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने मांग की है कि प्रकृति ने महाराष्ट्र की जनता के सामने संकट खड़ा कर दिया है, लेकिन अभी तक सरकार नहीं आई है, इसलिए जल्द से जल्द सरकार बनाई जाए। और लोगों को तुरंत राहत कार्य शुरू करना चाहिए। आज राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील नांदेड़ जिले के दौरे पर हैं और भारी बारिश से क्षतिग्रस्त गांवों व कृषि का जायजा लिया।





पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश का संकट है और वास्तव क्षेत्र में बादल फटने से नदी का पानी नदी तल से गांवों में घुस गया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने आज नांदेड़ का दौरा करते हुए नीला, अलेगाव, एकदरा गाँव का निरीक्षण किया। पूरा गांव पानी से घिर गया है और गन्ना और सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए जयंत पाटील ने मांग की है कि प्रशासन मामले पर तत्काल ध्यान दे और किसानों को राहत प्रदान करे और घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों के लिए भोजन, पेयजल और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करें।





मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए पंद्रह दिन हो चुके हैं जब राज्य में बाढ़ की स्थिति के कारण लोग संकट में थे और सूरत, गुवाहाटी और गोवा के होटलों में पंद्रह दिन बिताए जाने के बाद भी सरकार नहीं बनी है. . जयंत पाटील ने तंज कसते हुए कहा है कि किसको कितना मंत्रीपद देना और लेना है इसमें ईडी सरकार मंत्रियों की नियुक्त में अपना समय बर्बाद कर रहीं है राज्य के हालत का कोई अहमियत नहीं है।





Updated : 14 July 2022 5:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top