Home > न्यूज़ > अटल सरकार में रक्षा मंत्री रहे, जसवंत सिंह का निधन

अटल सरकार में रक्षा मंत्री रहे, जसवंत सिंह का निधन

अटल सरकार में रक्षा मंत्री रहे, जसवंत सिंह का निधन
X

जोधपुर। देश के पूर्व वित्त, विदेश और रक्षामंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया. 82 साल के जसवंत सिंह लंबे वक्त से कोमा में थे. पिछले महीने यानी अगस्त में उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जसवंत सिंह के निधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी.

उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि वो वे अपनी अलग तरह की राजनीति के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. बता दें कि जसवंत सिंह राजस्थान से आते हैं. भारतीय सेना में सेवा देने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था.

Updated : 27 Sept 2020 4:44 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top