Jammu Kashmir Encounter: घाटी में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी, एक आतंकी ढेर
X
घाटी में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़
मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर
नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुए मुठभेड़ का किस्सा सामने आया है। जहां केंद्र शासित प्रदेश के पुलवामा में राजपुरा इलाके के उगाम पथरी में हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। हालांक वहां आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन अभी भी ऑपरेशन है। वहीं दुसरी ओर कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि यह आतंकी हिज्ब से जुड़ा हुआ था और 2017 से सक्रिय है।
फिरोज अहमद के रूप में हुई आतंकी की पहचान
बताया जा रहा है कि इस शख्स की पहचान शोपियां निवासी फिरोज अहमद डार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इसी बीच, रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि पुलिस और सेना को हथियारबंद आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।
अधिकारी ने आगे कहा कि सूचना मिलने के बाद हमने तलाश अभियान चलाया और तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इसी तलाश अभियान के चलते आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया था। साथ ही इस ऑपरेशन के बाद मुठभेड़ के स्थान पर एके-47 राइफल, चार मैहजीन और अन्य सामान बरामद किया गया था।
जबकि जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में बीते रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया था। जिसके बाद कश्मीर पुलिस ने मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही पुलिस और सेना मौके पर पहुंची तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।