Home > न्यूज़ > जेल में बंद माफिया डॅान मुख्तार अंसारी कि आधीरात को अचानक बिगडी तबीयत

जेल में बंद माफिया डॅान मुख्तार अंसारी कि आधीरात को अचानक बिगडी तबीयत

जेल में बंद माफिया डॅान मुख्तार अंसारी कि आधीरात को अचानक बिगडी तबीयत
X

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॅान मुख्तार अंसारी कि आधीरात अचानक तबीयत बीगड गई थी. जिसके बाद बांदा जेल में अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया, आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधीकारीयो नें मुख्तार अंसारी को स्थानिय मेंडिकल कॅालेज में भर्ती कराया।

शुरूआत में लगा की घबराहट और सीने में दर्द होने के कारण मुख्तार को अस्पताल लाया गया, लेकिन बाद में पता चला की अंसारी को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन के चलते तबीयत खराब हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से डॉक्टरों को बुलाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के आसीयू में एडमिट कराने की सलाह दी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के आसीयू में एडमिट कराया गया है.

आब को बता दें कि माफिया डॅान मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई विभीन्न मामले दर्ज है, जिसकी सजा मुख्तार यूपी के बांदा जेल में काट रहें है।

Updated : 26 March 2024 9:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top