Home > न्यूज़ > कुटकी के वणा नदी की बाढ़ में बहकर आई, भगवान हनुमान की मूर्ति

कुटकी के वणा नदी की बाढ़ में बहकर आई, भगवान हनुमान की मूर्ति

X

वर्धा: वर्धा जिले के हिंगणघाट तालुका में कुटकी गांव के पास बहने वाली वणा नदी में बाढ़ के पानी में बहकर हनुमान की एक मूर्ति को स्थानीय लोगों ने देखा। जैसे ही यह खबर गांव में हवा की तरह फैली, मूर्ति को देखने के लिए ग्रामीण एक ही भीड़ में जमा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुटकी गांव के स्थानीय निवासी मनोहर भूते ने वणा नदी क्षेत्र से गुजरते समय पानी में हनुमानजी की मूर्ति को देखा। खास बात यह है कि यह मूर्ति पानी की धारा में भी सीधी खड़ी ही बह रही है।



तेज बारिश पानी की तेज रफ्तार का बहाव फिर भी मूर्ति का सीधा होना देखे जाने पर नागरिकों ने आश्चर्य व्यक्त किया है। इस मूर्ति की सही स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है मूर्ति को बाहर निकालने की पहल पर काम किया जा रहा है। लोगों में आस्था है कि मूर्ति की यहीं पर प्राण प्रतिष्ठा की जाए।

Updated : 9 Aug 2022 9:55 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top