Home > न्यूज़ > महाराष्ट्र-UP समेत इन 12 राज्यों में ISIS सबसे ज्यादा सक्रिय

महाराष्ट्र-UP समेत इन 12 राज्यों में ISIS सबसे ज्यादा सक्रिय

महाराष्ट्र-UP समेत इन 12 राज्यों में ISIS सबसे ज्यादा सक्रिय
X

नई दिल्ली।आतंकवाद के मसले पर भारत कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। आतंकवाद के मसले पर आज राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में गृह मंत्रालय ने जवाब दिया। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्य में इस बात की जानकारी दी कि देश में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां आइएस के आतंकी सबसे अधिक सक्रिय हैं।

इनमें यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर जैसे राज्य भी शामिल हैं। राज्यसभा में उन राज्यों पर विवरण जहां आईएस आतंकवादी सबसे अधिक सक्रिय हैं, इसके लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि एनआईए की जांच में पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल , राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी और जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के स्‍पेशल जज ने आइएसआइएस से जुड़े मामले में नौ और लोगों को दोषी ठहराया है। इससे पहले इस मामले में छह लोगों को दोषी ठहरा कर सजा सुनाई जा चुकी है। आतंकी संगठन आइएस (इस्लामिक स्टेट) के 9 आतंकियों को पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआइए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) अदालत ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दोषी करार दिया है।

Updated : 16 Sep 2020 11:26 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top