Home > न्यूज़ > क्या महाराष्ट्र में पक रही है खिचड़ी? आठवले ने पवार को यह दिया ऑफर

क्या महाराष्ट्र में पक रही है खिचड़ी? आठवले ने पवार को यह दिया ऑफर

क्या महाराष्ट्र में पक रही है खिचड़ी? आठवले ने पवार को यह दिया ऑफर
X

मुंबई। आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को बीजेपी के साथ आ जाना चाहिए और अगर वो नहीं आते हैं तो एनसीपी चीफ शरद पवार को एनडीए से जुड़ना चाहिए। बीते शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीत मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ही राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात को लेकर सफाई दी थी कि बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई थी।

इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले एक नए समीकरण की ओर इशारा किया है। आठवले यहीं नही रुके उन्होंने शिवसेना को भी साथ के लिए न्यौता दिया और कहा कि शिवसेना और बीजेपी अगर साथ मिलते हैं तो उद्धव ठाकरे को एक साल के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहिए और बाकी तीन साल देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

बीजेपी और शिवसेना के साथ न आने की स्थिति में रामदास आठवले ने शरद पवार को बीजेपी के साथ आने का न्योता भी दे दिया। आठवले ने ट्वीट कर कहा कि अगर शिवसेना साथ आती है तो सरकार बनेगी। अगर शिवसेना साथ में नहीं आती है तो शरद पवार जी एनडीए में आने का विचार कर सकते हैं। अगर वह एनडीए में आते हैं तो यहां पर बीजेपी के साथ सरकार में रहेंगे और दिल्ली में भी उन्हें सत्ता का कोई बड़ा पद मिल सकता है।

Updated : 28 Sept 2020 7:43 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top