IPL 2020 : दे दनादन चौके छक्कों की होगी बारिश,पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच
X
दुबई। BCCI ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा.
भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन के मैच यूएई के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा.
शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा.बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जायेंगे. इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 मिनट से जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 मिनट से शुरू होगा. दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा. अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जायेंगे. आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जायेगी. फाइनल 10 नवंबर को होगा.