Home > न्यूज़ > IPL2020: BCCI ने चीनी कंपनी VIVO से नहीं तोड़ा नाता, फैंस ने किया बहिष्कार

IPL2020: BCCI ने चीनी कंपनी VIVO से नहीं तोड़ा नाता, फैंस ने किया बहिष्कार

IPL2020: BCCI ने चीनी कंपनी VIVO से नहीं तोड़ा नाता, फैंस ने किया बहिष्कार
X

मुंबई :भारत के सबसे रोमांचक खेल क्रिकेट हमेशा चर्चा में रहता है, पर इस बार क्रिकेट IPL (Indian Premier League) टूर्नामेंट को कोरोना काल के कारण कुछ समय के लिए स्थगिकत कर दिया गया था। अब इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन का रास्ता भले ही साफ हो गया हो, लेकिन BCCI ने चीनी मोबाइल कंपनी से अपना नाता नहीं तोड़ा है। जिस कारण सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग जोर पकड़ने लगी है।

बता दें की IPL के टाइटल की स्पॉन्सर वीवो है, जिसके चलते हाल ही में कई संगठनों ने भी बोर्ड के प्रति नाराज़गी जताई है साथ ही कोरोना काल के चलते आईपीएल-2020 सितंबर में होगा। लेकिन BCCI ने चीनी कंपनी से अपना यह नाता तोड़ने से इंकार कर दिया है। जिसके कारण सभी क्रिकेट फैंय नाराज नज़र आ रहे है। हालांकि, यह साफ दिखाई दिया की बोर्ड ने देशहित से ज्यादा पैसों को तवाज्जो दी और अब अपने इसी रुख के चलते उन्हें अपने फैंस की नाराजडगी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग #boycottIPL के नाम से यह अभियान चला रहे हैं।

क्यों है नाता तोड़ना मुश्किल?

आइए बताते हैं कि आखिर बोर्ड के लिए चीनी कंपनी से नाता तोड़ना इतना मुश्किल क्यों हो रहा है? दरअसल, 2018 के बाद से बोर्ड को मीडिया राइट्स से करीब INR 3,300 करोड़ प्राप्त हुए हैं. वहीं, उसने प्रायोजकों से 700 करोड़ रुपये की कमाई की है। Vivo के प्रति वर्ष टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI को 440 करोड़ का भुगतान करता है।

चीनी कंपनी को खुद से अलग पड़ सकता है भारी

बता दें कि बोर्ड अगर चीनी कंपनी को खुद से अलग करता है तो BCCI कानूनी कार्रवाइयों में भी उलझना पड़ सकता है. क्योंकि 2018 में VIVO ने INR 2,199 करोड़ की बोली लगाकर पांच साल तक आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार अधिकार प्राप्त किया है

Updated : 4 Aug 2020 10:39 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top