Home > न्यूज़ > पीएफआई का पूरा नेटवर्क ध्वस्त होगा, सतर्कता बढ़ाई: ब्रजेश पाठक

पीएफआई का पूरा नेटवर्क ध्वस्त होगा, सतर्कता बढ़ाई: ब्रजेश पाठक

प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश

X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: आतंकवादी घटनाओं को खत्म करने के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पीएफआई के नेटवर्क को जड़ से ध्वस्त किया जा रहा है। ताबड़-तोड़ छापेमारी हो रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि निगरानी तंत्र बढ़ा दिया गया है। छापेमारी कर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की जा रही है। पीएफआई से जुड़े लोगों को जेल की सलाखों के पीछे किया जा रहा है।

आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश सरकार पीएफआई संगठन को जड़ से खत्म करेगी। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों व जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध लोगों की निगरानी बढ़ा दी गई है। असामाजिक गतिविधियां रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में किसी भी दशा में आतंकी गतिविधियों को पनपने नहीं देगी। आतंकवाद को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है।

सर्विलांस पर संदिग्ध लोग

पीएफआई के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में संदिग्ध लोग सर्विलांस पर हैं। अब तक जिन जिलों में धरपकड़ की कार्रवाई की गई है उनसे सटे जिलों में चेकिंग अभियान भी बढ़ा दिया गया है। सड़क मार्ग पर सतर्कता बढ़ाई गई है। वहां किसी भी स्थिति में हम प्रदेश में गैर कानूनी गतिविधियों को अनुमति नहीं देंगे। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 27 Sept 2022 10:20 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top