Home > न्यूज़ > बिहार में पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में जारी है घमासान

बिहार में पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में जारी है घमासान

बिहार में पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में जारी है घमासान
X

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितीक दल एक-एक सीट पर जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दे रहे है, कुछ जगहों पर गठबंधन के भीतर सीट को लेकर खीचतान चल रहां है। वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अभी हाल ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय कर लिया था, जिस के बाद माना जा रहां था की पप्पू यादव का बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लडना तय है। इस बीच, बुधवार को बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने दावा किया कि पूर्णिया सीट से राजद ने उन्हें टिकट देते हुए सिंबल दे दिया।

वहीं दूसरी तरफ, बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर भले दिल्ली में लगातार बैठके चल रही है,पर राज्य में सीट बटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूर्णिया सीट को लेकर राजद और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने नजर आ रही है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव तीन दिन से दिल्ली में हैं। जदयू को छोड़कर हाल ही में राजद में शामिल हुई भारती के इस दावे के बाद पूर्णिया सीट पर महागठबंधन में रार खुलकर सामने आ गई। पूर्व मंत्री के इस दावे के बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने कहा कि वह दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।

Updated : 28 March 2024 6:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top