Home > न्यूज़ > INDvsAUS ICC World Cup Final Special Train : मुबंई से अहमदाबाद के लिए खास रवाना हुई वंदे भारत

INDvsAUS ICC World Cup Final Special Train : मुबंई से अहमदाबाद के लिए खास रवाना हुई वंदे भारत

INDvsAUS  ICC World Cup Final Special Train : मुबंई से अहमदाबाद के लिए खास रवाना हुई वंदे भारत
X

ICC World Cup Final Special Train

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) वालो के लिए आज का दिन बहोत ही खास होने वाला है | क्योंकि आज भारत बनाब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है | इस मैच का काउंटडाउन शुरु हो गया है | इस मैच को लेकर लोग चिंतित भी है और साथ-ही-साथ लोगों में जोश भी दिखाई दे रहा है | भारत बनाब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा | इस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का खास मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स (Richard Marles) , भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी आनेवाले है | ऐसे में भारतीय रेल्वे ने इस क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के लिए खास घोषणा की है | की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मुबंई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) के लिए खास रवाना हो गई है | ट्रेन नंबर 09035 आज सुबह रविवार को मुबंई सेंट्रल (Mumbai Central) से सुबह के 05:15 बजे रवाना हो चुकी है | अब यह ट्रेन 10:40 मिनट पर पहुंच चुकी होगी | इसके बाद ट्रेन नंबर 09035 दूसरे दिन यानि की 20 नवंबर को सोमवार रात 02:00 बचे अहमदाबाद से रवाना होकर मुबंई सुबह 07:25 बजे पहुंचेगी |

Updated : 19 Nov 2023 5:43 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top