Home > न्यूज़ > सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर आरोप कहा, सरकार पीड़ित परिवार की आवाज दबा रहा है

सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर आरोप कहा, सरकार पीड़ित परिवार की आवाज दबा रहा है

सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर आरोप कहा,  सरकार पीड़ित परिवार की आवाज दबा रहा है
X

नई दिल्ली : देश में चुनाव के आते ही राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरु कर देती है. साथ ही, किस पार्टी के दौर में कैसा शासन रहा इस पर भी चर्चा रहती है. ऐसा ही अब सोनिया गांधी ने भी किया है. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में ट्वीट के जरिए एक पोस्ट किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि देश का लोकतंत्र इस समय सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. जहां सरकार दलितों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराधों का सही तरीके से संज्ञान नहीं कर रही है. इसी के साथ कोविड19 महामारी और आर्थिक सुस्ती का ज़िक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस पार्टी ने उनके बयानों का एक हिस्सा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. सोनिया गाँधी ने सरकार पर पीड़ितों की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया है और पूछा कि 'ये कैसा राजधर्म है?' 'जनता का हक़ अपने करीबियों को दे रही सरकार'. उन्होंने कहा कि इस समय देश एक ऐसी सरकार के हाथों में है जो आम नागरिकों के अधिकार अपने कुछ करीबी पूँजीपतियों को 'संस्थागत तरीके' से सौंप रही है.

Updated : 19 Oct 2020 7:48 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top