मुंबई में लगेगा I.N.D.I.A का नारा, बैठक की ओर राज्य की निगाहें
I.N.D.I.A अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में प्रवेश करना शुरू कर दिया है | आपको, बता दे कि इस बैठक की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे को दी गई है |
X
लोकसभा चुनाव करीब हैं. उसमें विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता का बिगुल फूंका है. यह विचार सामने आया कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है तो विपक्षी दलों को एकजुट करना होगा. पहली बार पटना में नीतीश कुमार के आवास पर देशभर के विपक्षी दलों की बैठक हुई है | इसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की फिर बैठक हुई और विपक्षी दलों के गठबंधन को I.N.D.I.A. नाम दिया गया.
INDIA का मतलब है Indian National Developmental Inclusive Alliance…..
वही इंडिया अघाड़ी की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगी | इसके लिए I.N.D.I.A अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में प्रवेश करना शुरू कर दिया है | आपको, बता दे कि इस बैठक की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे को दी गई है | इंडिया अघाड़ी बैठक की तैयारियों की समीक्षा के लिए उद्धव ठाकरे, NCP अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेताओं ने लगातार बैठकें की हैं । आज शाम 4 बजे अशोक चव्हाण फिर बैठक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे | इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई पहुंच चुके हैं | इसलिए इस बैठक पर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
इस मीटिंग का शेड्यूल कैसा होगा ? आइए ग्राफिक्स के जरिए देखते हैं...
30 अगस्त- NCP अध्यक्ष शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में महाविकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
31 अगस्त- शाम 6 बजे।
ग्रैंड हयात होटल में देशभर से आए इंडिया अघाड़ी नेताओं का स्वागत किया जाएगा |
उसी - शाम 6:30 बजे
इंडिया अघाड़ी के लोगो के अनावरण हेतु अनौपचारिक बैठक की जाएगी |
फिर - रात 8 बजे
इंडिया अघाड़ी के नेताओं के लिए ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा विशेष रात्रि भोज भी कराया जाएगा |
फिर दुसरे दिन यानि 1 सितंबर - सुबह 10 बजे
भारत के प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों का समूह फोटो सत्र होगा |
फिर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक
इंडिया अघाड़ी के सभी दलों के प्रतिनिधियों की अहम बैठक बुलाई जाएगी |
दोपहर 2 बजे- महाराष्ट्र कांग्रेस ने इंडिया अलायंस के नेताओं के लिए विशेष भोजन की योजना बनाई है
दोपहर 3:30 बजे
इंडिया अलायंस के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी |
इस दो दिवसीय बैठक में इंडिया अघाड़ी का लोगो लॉन्च करने और सभी दलों के साथ समन्वय के लिए ग्यारह सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. इस समिति में ग्यारह सदस्य होंगे। साथ ही उम्मीद है कि इस बैठक में घोषणापत्र पर भी चर्चा होगी.