चीन को भारत ने दिया एक और झटका, PUBG और 118 App बंद
Team MaxMaharashtra Hindi | 2 Sept 2020 6:06 PM IST
X
X
नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश में PUBG बैन कर दिया है. इतना ही नहीं, सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय ने पबजी समेत 118 दूसरे ऐप बैन करने की घोषणा की है. इससे पहले मोदी सरकार ने वीचैट, टिकटॉक समेत कई ऐप बैन कर दिए थे.
भारत-चीन सीमा पर तनाव के बाद सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए यह फैसला किया था.आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने 118 चाइनिज ऐप को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में PUBG भी शामिल है.
सरकार ने कहा है कि ये चीनी एप भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है. 118 ऐप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल हैं।
Updated : 2 Sept 2020 6:06 PM IST
Tags: india-chin PUBG
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire