Home > न्यूज़ > Ind Vs SA Series: अफ्रीका दौरे से पहले भारत को झटका, रोहित शर्मा हुए चोटिल, सीरीज से बाहर

Ind Vs SA Series: अफ्रीका दौरे से पहले भारत को झटका, रोहित शर्मा हुए चोटिल, सीरीज से बाहर

Ind Vs SA Series: अफ्रीका दौरे से पहले भारत को झटका, रोहित शर्मा हुए चोटिल, सीरीज से बाहर
X

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा…

सीरीज से पहले रोहित शर्मा हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. अफ्रीका दौरे से पहले टीम के ओपनर रोहित शर्मा चोटिल हो गए है. रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर हो गेए है. जिसकी जानकारी BCCI ने दी है. रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर प्रियांक पंचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए है. रोहित की यह चोट गंभीर बताई जा रही है. जिस वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए है.

प्रियांक पंचाल टीम में शामिल

भारत की टीम-ए इस समय दक्षिण अफ्रीका में है. जिसकी कमान प्रियांक पंचाल के हाथों में है. रोहित की जगह टेस्ट स्क्वॉड में प्रियांक को रखा गया है. रोहित शर्मा क्या वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. रोहित के लिए यह दौरा काफी अहम था क्योंकि, रोहित को टेस्ट मैचों का उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही टी-20 और वनडे की कप्तानी भी संभाल रहे है.

थ्रो थाउन से लगी चोट

मुंबई में प्रैक्टिस करते समय थ्रो थाउन एक्सपर्ट रघु की गेंद उनके हाथों में लग गई. जिसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने भी नहीं आए. BCCI की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर नजर बनाए हुए है. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. रोहित शर्मा कब तक फिट हो पाएंगे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

Updated : 14 Dec 2021 10:33 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top