Home > न्यूज़ > IND vs PAK : टीम इंडिया का फाइनल में खेलने का सपना टूट जाएगा ?

IND vs PAK : टीम इंडिया का फाइनल में खेलने का सपना टूट जाएगा ?

IND vs PAK: Will Team India's dream of playing in the final be shattered?

IND vs PAK : टीम इंडिया का फाइनल में खेलने का सपना टूट जाएगा ?
X

IND vs PAK Asia Cup 2023 

10 अगस्त , रविवार को भारत और पाकिस्तान ( IND vs PAK ) के बीच कोलंबो मे मैच खेला गया था | लेकिन बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर - 4 राउंड का मुकाबला पुरा नही हो सका | ये मुकाबला अब रिजर्व डे यानि सोमवार के दिन 3 बजे खेला जाएगा | कोलंबो मे आज भी सुबह से बारिश हो रही है | मैच मे भारत ने 24.1 ओवर मे 147 रन बनाए थे , तभी बारिश शुरु हो गई थी | आपको , बता दे कि रिजर्व डे के दिन ये मुकाबला वहीं से शुरुआत किया जाएगा | मुकाबला 50-50 ओवर का ही खेला जाएगा | अगर भारत और पाकिस्तान ( Ind vs Pak ) के बीच का मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी पुरा नही हो सका और यह मैच रद्द करना पड़ा तो दोनों टीमो को एक - एक प्वाइंट्स मिलेगे | इस तरह फिर पाकिस्तान को 2 मैच खेलने के बाद 3 प्वाइंट्स मिलेगे | तो वहीं भारत को 1 मैच खेलने के बाद 2 प्वाइंट्स मिलेगे | पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद भारत को टीम श्रीलंका के साथ मुकाबला करना होगा | अगर भारत टीम श्रीलंका और बांगलादेश को हरा देती है , तो 5 प्वाइंट्स के साथ फाइनल मे पहुंच जाएगी |

Updated : 11 Sep 2023 7:53 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top