Home > न्यूज़ > Corona का इन्हीं राज्यों में है कहर, 70 प्रतिशत मौतें भी यहीं पर

Corona का इन्हीं राज्यों में है कहर, 70 प्रतिशत मौतें भी यहीं पर

Corona का इन्हीं राज्यों में है कहर, 70 प्रतिशत मौतें भी यहीं पर
X

नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत के 70 प्रतिशत मामले देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्रप्रदेश के हैं। इनमें से दिल्ली और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहां साप्ताहिक आधार पर प्रतिदिन औसतन मौत के मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आज हुई प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 37.39 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र में, 11.16 प्रतिशत तमिलनाडु में, 8.83 प्रतिशत कर्नाटक में, 6.65 प्रतिशत दिल्ली में और 6.12 प्रतिशत आंध्रप्रदेश में हुई हैं। शेष 29.85 प्रतिशत मामले देश के अन्य हिस्सों के हैं।

भूषण ने बताया कि इन पांच राज्यों में से दिल्ली ऐसा राज्य है, जहां साप्ताहिक आधार पर गत तीन सप्ताह के दौरान मौत के मामले बढ़े हैं। दिल्ली में 13 से 19 अगस्त के बीच प्रतिदिन औसतन 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जो 20 से 26 अगस्त के बीच बढ़कर यह संख्या 14 और 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच बढ़कर 18 हो गई। कर्नाटक में गत सप्ताह मौत के औसतन मामलों में तेजी दर्ज की गई है। कर्नाटक में 13 से 19 अगस्त के बीच प्रतिदिन औसतन 114 कोरोना मरीजों की मौत हुई, 20 से 26 अगस्त के बीच यह घटकर 108 हुई लेकिन 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच यह दोबारा तेजी से बढ़कर 125 मरीज प्रतिदिन हो गई।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 13 से 19 अगस्त के बीच प्रतिदिन औसतन 340 मौतें, 20 से 26 अगस्त के बीच 301 और 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच 301 मामले दर्ज किए गए। तमिलनाडु में 13 से 19 अगस्त के बीच यह आंकड़ा 121, 20 से 26 अगस्त के बीच 102 और 27 अगस्त के बीच 99 रहा। आंध्रप्रदेश में 13 से 19 अगस्त के बीच प्रतिदिन औसतन 88 कोरोना मरीजों की मौत हुई, 20 से 26 अगस्त के बीच यह आंकड़ा 91 रहा जबकि 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच यह घटकर 84 पर आ गया।

Updated : 3 Sept 2020 7:26 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top