Home > न्यूज़ > वेयरहाउस में करोड़ों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

वेयरहाउस में करोड़ों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

वेयरहाउस में करोड़ों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
X


BY तारिक़खान

शिवड़ी इलाके में एक वेयर हाउस में करोड़ो की चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने उस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास 25 लाख रुपए का चोरी का माल रिकवर किया है। शिवड़ी स्थित वेयर हाउस के एक गोदाम में 24 जून की रात में 89 लाख 88 हजार 235 रुपए के सामान की चोरी हुई थी। यह मामला पुलिस ने अपराध क्रमांक 114/2020 भादवी 380,457 व 454 के तहत दर्ज किया था। पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त संजय वेरनेकर व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कुऱ्हाडेके मार्गदर्शन व निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था।इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक (गुन्हे प्रकटीकरण) किरण मांढरे उनकी टीम के पास कोई सुराग ना होने के बावजूद पुलिस ने अपने खबरियों के माध्यम से चोरो को ढूंढ निकाला। किरण मांढरे ने बताया कि चोरी के इस मामले में हमने व हमारी टीम के सदस्यों ने एक खबरी के माध्यम से मिली जानकारी पर साजिद मोहम्मद आरिफ शेख उर्फ मुल्ला (19),करम हुसेन अब्दुला शेख (52),ममत्या उर्फ सत्यवेल हरिजन (48),मोहम्मद यूसुफ मुल्ला (27), इरशाद खान पठान (62),गणेश टाल मले कावडरे (35) व शाहरुख वसीम खान (26) को 11 जुलाई के दिन गिरफ्तार किया है।मांढरे ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी हुए सामान में से अब तक 25 लाख का सामान रिकवरी भी किया जा चुका है। बाकी का सामान की रिकवरी व इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपी सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Updated : 13 July 2020 2:11 PM IST
Next Story
Share it
Top