सोशल मीडिया पर महंगे एंड्रॉयड मोबाइल को सस्ते में बेचने के नाम पर अच्छी पैकिंग में भंगार मोबाइल बेचने वाले गैंग का खुलासा...
3 हजार से ज्यादा पुराने मॉडल के मोबाइल और लैपटॉप जब्त,4 साल से देशभर में कईयों के साथ करोड़ो की ठगी करने का हो सकता है मामला। पुलिस जांच में जुटी कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां तय
X
मुंबई: क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने मलाड के एक गोदाम पर छापा मारकर देशभर में नए एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एप्पल जैसे हाईटैक फोन के नाम बताने के नाम पर स्क्रैप में जा चुके पुराने फोन की सप्लाई करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करके उनके पास 3 हजार के आसपास मोबाइल फोन को बरामद किया है जो अच्छी पैकिंग करके स्क्रैप मोबाइल लोगों के ऑर्डर मिलने के बाद भेजे जाने वाले थे। 4 साल से देश में उनका यह गोरखधंधा शुरू था कम कीमत और ठगी के बाद भी लोग पुलिस के पास बहुत कम लोग शिकायत लेकर जाते थे लेकिन शिकायत ज्यादा मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने इसकी जांच शुरू की और इस गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। यह जानकारी अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार ने एक पत्रकार सम्मेलन में दी।
एक गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महंगे एंड्रॉयड मोबाइलफोन को सस्ता में बेचने का विज्ञापन देकर ग्राहकों को फसाते है,जब कोई ग्राहक जब मोबाइल लेने के लिए इस विज्ञापन लिंक पर फॉर्म में अपना डिटेल भरता उसी वक्त उसे मुंबई में चल रहे कॉल सेंटर से कॉल आता था कि आपको यह मोबाइल आपके बताए गए पते पर कैश ऑन डिलीवरी मिल जाएगी। यह गिरोह ग्राहक को पुराने जमाने का सस्ता मोबाइल पैक करके भेजते है,नए मोबाइल की जगह आलू और पत्थर भी भरकर भेज देते है, खास बात यह है कि यह लोग ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते थे जो लोग मुंबई के बाहर रहते हो,जिसमें ज्यादातर ग्राहक दिल्ली, यूपी और बिहार,त्रिपुरा,और झारखंड के है उनको फंसाया है।
क्राइम ब्रांच ने अन्य राज्यों से इस तरह की ठगी लगातार आ रही शिकायतों के बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू की और मलाड के एक गोदाम पर छापा मारा,गोदाम से ही फर्जी कॉल सेंटर और पुराने मोबाइल की नए डिब्बों में पैकिंग और सप्लाई जारी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर 4500 में हाईएड मोबाइल फोन बेचने का दावा करते थे,जबकि इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 से ज्यादा लड़कियों को हिरासत में लेकर उनका बयान दर्ज कर रही है। इन सभी लड़कियों को क्राइम ब्रांच विटनेस बनाने की तैयारी में है। क्राइम ब्रांच इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक चौहान के मार्गदर्शन में एक कॉल सेंटर राहिल इंपैक्स पर छापा मारा गया और 3,000 से अधिक पुराने मॉडल के मोबाइल फोन जब्त किए गए।क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हैं जो महंगे मोबाइल फोन की तस्वीरें पोस्ट करते हैं फेसबुक पर और महंगे मोबाइल को सस्ते में बेचने का दावा करते थे। जिसमें अब तक हजारों लोगों को इन लोगों ने अपनी तरकीब से चुना लगाया है। है। ऐसी शिकायत के बाद पुलिस इंस्पेक्टर गावस और उनकी टीम ने छापेमारी कर तीन हजार से ज्यादा मोबाइल फोन लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इनके काॅल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को गवाह बनाकर मामले की आगे जांच करने की पुलिस की पहल जारी है।। गिरफ्तार आरोपियों ने मुंबई और महाराष्ट्र में इक्के दुक्के मामलों को अंजाम दिया है, लेकिन आरोपियों ने महाराष्ट्र को छोड़कर सभी राज्यों में हजारों मामलों को अंजाम दिया है. क्या उन्होंने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, इन लोगों के पास से मिली लोगों की एक सूची जो लोग ठगी का शिकार हुए है उनसे बी संपर्क करने वाली है।