Home > न्यूज़ > मुख्यमंत्री ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें​। ​जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, प्रभावितों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जाए​। ​कतिपय जनपदों में इस बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता, इसका सर्वेक्षण करने के निर्देश​।​

मुख्यमंत्री ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए
X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कतिपय जनपदों में इस बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है । उन्होंने अधिकारियों को इसका सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।



कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना के मद्देनजर ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार पहुँचे दुर्घटना स्थल पर, लिया घटना स्थल का जायज़ा

कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार कैंट स्थित दिलकुशा पहुँचे। ज़िलाधिकारी द्वारा दुर्घटना स्थल का जायज़ा लिया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु और 2 लोग घायल हुए है। घायलों को सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनो घायलो को खतरे के बाहर बताया गया है। ज़िलाधिकारी द्वारा सिविल हास्पिटल पहुँच कर घायलो का हाल-चाल लिया गया और डॉक्टरों को निर्देश दिया गया कि घायलो को उच्च उपचार उपलब्ध कराया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।



लखनऊ मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने समस्त जनपद वासियों को सूचित करते हुए आह्वान किया है कि लखनऊ शहर में भारी वर्षा के कारण कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो तो कृपया टोल फ्री नंबर 1533 तथा 9151055671/9151055672/9151055673 इन नंबरों के माध्यम से फोन करके तत्काल सूचित करें।मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज अत्यधिक वर्षा होने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए । सर्वप्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी आदि स्थानों के निरीक्षण के साथ-साथ जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए।


जनपद लखनऊ में भारी वर्षा के दृष्टिगत दिशा निर्देश

दिनांक 15 सितम्बर रात्रि से हो रही लगातार भारी वर्षा के दृष्टिगत लखनऊ वासियों के लिए निम्नवत दिशा निर्देश (एडवाइजरी) जारी किए जाते हैं :-

1) 17 सितम्बर तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृष्टिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।

2) भीड़भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।

3) खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें।

4) किसी भी सिविक समस्या यथा जलभराव, वृक्ष पातन इत्यादि हेतु संपर्क हेतु -

नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर

9151055671

9151055672

9151055673

Toll free 1533

5) विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912 तथा

6) पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर सम्पर्क करें।

7) अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नम्बर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराए।

8) समस्त राजकीय चिकित्सालय, PHC & CHC. सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।

9) सभी सरकारी तथा इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे। प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष / सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी जाती है।

Updated : 16 Sep 2022 6:11 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top