Home > न्यूज़ > पात्रा चॉल जमीन मामला, ईडी गवाह स्वप्न पाटकर को मिल रही है रेप और जान से मारने की धमकी

पात्रा चॉल जमीन मामला, ईडी गवाह स्वप्न पाटकर को मिल रही है रेप और जान से मारने की धमकी

ईडी ने स्वप्न पाटकर का बयान दर्ज किया, अपने बयान में स्वप्न ने ईडी को बताया की उन्हें धमकी मिल रही है। रेप और जान से मारने की धमकी के बाद स्वप्न पाटकर ने मुंबई के सांताक्रुज वाकोला पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई, साथ ही स्वप्न ने मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर को भी पत्र लिखा है।

X

मुंबई: ईडी द्वारा 1034 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले मामले की जांच कर रही है। ईडी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इस घोटाले से जुड़े मामले में एक गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकी मिल रही है। स्वप्न को कहा जा रहा है की वो संजय राउत के खिलाफ दिए गए बयान वापस ले ले। ईडी ने स्वप्ना पाटकर का बयान करीब- करीब तीन बार बुलाकर दर्ज कर लिया है। वही संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर का भी बयान ईडी ने दर्ज किया है, स्वप्न पाटकर सुजीत की पत्नी है दोनों में अनबन है और दोनों का अदालत में कई बातों को लेकर मामला शुरू है तलाक से लेकर संपत्ति तक का। रेप और जान से मारने की धमकी के बाद स्वप्न पाटकर ने मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही स्वप्न ने मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर को भी पत्र लिखा है। एक सप्ताह में दो बाक स्वप्न पाटकर का ईडी ने बयान दर्ज किया इसके पहले एक उनका बयान दर्ज हुआ था।


ईडी ने स्वप्न पाटकर का बयान दर्ज किया, अपने बयान में स्वप्न ने ईडी को बताया की उन्हें धमकी मिल रही है।

Content Area


शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की अलग हुई पत्नी स्वप्न पाटकर ने अपने बयान में ईडी को बताया कि उन्हें पात्रा चॉल मामले में राउत के खिलाफ अपना बयान वापस लेने की धमकी दी गई है। हाली में स्वप्न पाटकर को पत्र भेज कर दी गई धमकी, स्वप्न को कहा जा रहा है की अपना बयान वापस ले लो वरना रेप कर कर मार डालेंगे और बॉडी को खाड़ी में फेंक देंगे इंटरनेशनल नंबर से भी दिया जा रहा है धमकी। बताया जा रहा है कि ईडी के इस मामले से एक बार फिर संजय राउत को बड़ा झटका लगा है। ईडी सुजीत पाटकर के साथ स्वप्न पाटकर से भी पूछताछ कर रही है। सुजीत पाटकर से 9 घंटे तक पूछताछ की गई उसके बाद संजय राउत को तुरंत नोटिस भेजा गया लेकिन संजय राउत ने ईडी से समय मांगा और अपनी व्यस्तता के लिए वकील को भेजकर ईडी से समय मांगा।, सुजीत पाटकर को सांसद संजय राउत का करीबी बताया जाता है, इसलिए ईडी उन्हें परेशान कर रही है. पिछले मामले में भी उनसे पूछताछ की गई थी। उस वक्त उन्होंने साफ किया था कि उनके और संजय राउत के बीच कोई आर्थिक संबंध नहीं थे, लेकिन अब तक दो बार फिर सुजीत पाटकर से ईडी ने पूछताछ की है, जिससे संजय राउत समेत कई लोग हैरान हैं। यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल उनकी जांच की जा रही है। स्वप्न पाटकर जो सुजीत पाटकर की पत्नी है दोनों का अदालत में संपत्ति विवाद और तलाक की प्रक्रिया शुरू है उसे भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाकर बयान लेना शुरू किया है।

Updated : 28 July 2022 11:02 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top