Home > न्यूज़ > 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बंध में ज़िलाधिकारी ने रेसीडेंसी का निरीक्षण

21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बंध में ज़िलाधिकारी ने रेसीडेंसी का निरीक्षण

रेसीडेंसी में होगा 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन तैयारी में जुटा, उत्तर प्रदेश प्रशासन

21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बंध में ज़िलाधिकारी ने रेसीडेंसी का निरीक्षण
X

लखनऊ: 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बंध में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा रेसीडेंसी पहुँच कर की जा रही व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 21 जून 2022 को रेसीडेंसी में 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा।

निरीक्षण में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण को अपनी अपनी व्यवस्थाए सुनिश्चित हुए ससमय सभी तैयारियों को पूरा करें।निरीक्षण में रेसीडेंसी में घास की कटाई और साफ सफाई का कार्य होता पाया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा कहा गया कि ससमय सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। ज़िलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दिन नगर निगम के द्वारा पेयजल की व्यवस्था व मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा।




ज़िलाधिकारी द्वारा पूरे रेसीडेंसी परिसर का भर्मण किया गया। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजन के दिन की व्यवस्था जैसे योगा मैट और LED आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा। योग करने के लिए आई योगा मैट व अन्य व्यवस्थाओ का भी ज़िलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 21 जून को 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने के लिए सभी पार्को में बैनर लगवाए जा रहे है। साथ ही अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करते हुए जन सहभागिता के साथ भव्य आयोजन को सम्पन्न कराया जाएगा।




उन्होंने बताया कि 800 नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ड्यूटी पार्को में लगाई गई है, हर पार्क में 1 नागरिक सुरक्षा के वार्डन की ड्यूटी लगाई गई है। सभी वार्डनों की योगा ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। उक्त निरीक्षण में ज़िलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Updated : 20 Jun 2022 9:16 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top