Home > न्यूज़ > बिहार में का बा, शिवसेना भी उहां चुनाव लड़त बा!

बिहार में का बा, शिवसेना भी उहां चुनाव लड़त बा!

बिहार में का बा, शिवसेना भी उहां चुनाव लड़त बा!
X

पटना/मुंबई। Bihar Assembly Election 2020 बिगुल बज चुका है। अब अचानक शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बिहार चुनाव में उतरने के ऐलान ने बिहार में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. उद्धव ठाकरे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. जिसके चलते शिवसेना ने गुरुवार को 22 नेताओं की सूची जारी की है जो बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे.चुनाव प्रचार करने वालों की सूची में उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे एवं राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बिहार में चुनाव प्रचार करने वाले शिवसेना नेताओं में सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले और कृपाल तुमाने समेत तकरीबन 60 नेता शामिल हैं।

ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नाम से गठबंधन

इसके अलावा बिहार में 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट' नाम से एक नया गठबंधन बना है. इसमें AIMIM, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मायावती की बसपा, के अलावा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है. नए अलायंस ने उपेंद्र कुशवाहा को अपना नेता घोषित किया है और उनके नेतृत्व में ही यह फ्रंट चुनाव लड़ेगा. उपेंद्र कुशवाहा को इस ग्रैंड अलायंस का सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी, देवेंद्र यादव मौजूद रहे. उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान घोषणा की कि फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे और सभी दल एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

Updated : 9 Oct 2020 5:57 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top