Home > न्यूज़ > इम्तियाज जलील को भागवत कराड को चुनने के लिए खड़ा होना चाहिए - रावसाहेब दानवे

इम्तियाज जलील को भागवत कराड को चुनने के लिए खड़ा होना चाहिए - रावसाहेब दानवे

छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री रावसाहेब दानवे ने बड़ा बयान दिया।

इम्तियाज जलील को भागवत कराड को चुनने के लिए खड़ा होना चाहिए - रावसाहेब दानवे
X

Raosaheb Danve 

महाविकास अघाड़ी नेता लगातार एमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताकर उसकी आलोचना कर रहे हैं | इसी संदर्भ में रावसाहेब दानवे ने सनसनी बयान दिया है |

महाविकास अघाड़ी की आलोचना है कि एमआईएम बीजेपी की बी टीम है | लेकिन बीजेपी और एमआईएम उनके काम को नकारती रही हैं | छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री रावसाहेब दानवे ने बड़ा बयान दिया। इसलिए ये आरोप एमआईएम बीजेपी की बी टीम है, एक तरह से दानवे ने ही उठाया है | रावसाहेब दानवे ने इम्तियाज जलील से हाथ मिलाया | जब पत्रकारों ने दानवे से इस बारे में सवाल पूछा तो रावसाहेब दानवे ने कहा कि भागवत कराड को जिताने के लिए इम्तियाज जलील को खड़ा होना होगा | इसके बाद उनके बगल में बैठे इम्तियाज जलील हंसते नजर आए | छत्रपति संभाजीनगर में बीजेपी एमआईएम मैच फिक्सिंग की चर्चा है |

भागवत कराड लोकसभा के दावेदार

शिवसेना में फूट के कारण शिवसेना की ताकत कम हो गई है | इसलिए बीजेपी ने मांग की थी कि शिवसेना को छत्रपति संभाजीनगर सीट बीजेपी के लिए छोड़ देनी चाहिए | इसके बाद शिवसेना में शिंदे गुट ने कड़ी आपत्ति जताई थी | लेकिन इसके बाद चर्चा है कि भागवत कराड को चुनने के लिए बीजेपी इम्तियाज जलील को मैदान में उतारेगी |

इम्तियाज जलील भी इस बयान का खंडन करते नहीं दिखे |

Updated : 23 Aug 2023 12:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top