Home > न्यूज़ > दाढी नहीं बनाया तो सलून मालिक की कर दी हत्या

दाढी नहीं बनाया तो सलून मालिक की कर दी हत्या

दाढी नहीं बनाया तो सलून मालिक की कर दी हत्या
X

नागपुर। नागपुर के कामठी में मात्र दाढी बनाने के विवाद में सलून मालिक की हत्या कर दी। कामठी के न्यू खलाशी लाईन यहां सुदेश कटींग सलून में मेरी दाढी जल्द बना दो, इस बात को लेकर आरोपी आकाश हाटे इस युवक ने सलून मालिक से झगड़ा कर लिया।

सलून मालिक ने कहा सलून में पहले से अन्य ग्राहक हैं। इस पर सलून चालक ने दाढी बनाने से मना कर दिया। गुस्से में आरोपी आकाश हाटे ने अपने मित्र के साथ सलून मालिक की गला दबाकर हत्या कर दी। नागपुर पुलिस ने आरोपी के विरोध में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिऱफ्तार कर लिया।

https://youtu.be/EiNPu20VK9k

Updated : 26 Sept 2020 3:17 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top