Mohammed Shami : तो आज मोहम्मद शमी हमारे बीच न होते..........
X
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) का शानदार क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) में प्रदर्शन देखने के बाद वह लोगो के दिलों में छा गए है | वर्ल्ड कप (World Cup) में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बने गए है | मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) ने भारत वर्सेस न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए मैच में अपनी तेज गेंदबाज के साथ भारतीय टीम (Team India) को शानदार जीत दिलाई है | लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब शमी कई आरोपो और विवादो से जुड़े रहे है , उनकी पर्सनललाइफ में बहुत उथल-पुथल मचा हुआ था | यह वही समय था जब शमी ने 1 नही बल्कि 3-3 बार जान गवाने की कोशिश की है | दरअसल,2020 में करोनाकाल के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान शमी ने अपनी जान गवाने का खुलासा किया था | जिसमें शमी ने कहा कि "मैं 2015 वर्ल्ड कप (2015 World Cup) में घायल हो गया था | टीम में वापसी करने के लिए मुझे 18 महीने लगे और वो मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था | आप तो जानते ही है , कि रिहैब करना कितना मुश्किल होता है और यह सब के बीच आइपीएल (IPL) के 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया और मीडिया में काफी कुछ चल रहा था मेरे पर्सनल लाइफ को लेकर |" शमी ने आगे कहा ,कि "अगर मेरे परिवार का साथ मुझे नही मिलता तो, मैं क्रिकेट छोड़ देता | मेरे परिवार मैं से कोई एक मेरे पर नजर रखने के लिए मेरे पास बैठा रहता था | मेरा घर 24वें मंजिले पर था और मेरे घरवालो को लगता था, कि कहीं मैं अर्पामेंट से कूद न जाऊं |"
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजुर था, वह अपने बुरे वक्त से लड़कर आज इस मुकाम तक पहुंचे है |