Home > न्यूज़ > ICMR की दूसरी सीरो रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, देश का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में

ICMR की दूसरी सीरो रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, देश का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में

ICMR की दूसरी सीरो रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, देश का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में
X

मुंबई। देश में किए गए दूसरे सीरो सर्वे के अनुसार कोरोना की चपेट में अभी भी देश की बड़ी आबादी चपेट में आ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबात जानकारी दी। डीजी ICMR बलराम भार्गव ने बताया कि ICMR की दूसरी नैशनल सीरो रिपोर्ट के अनुसार बीते अगस्त 2020 तक 10 साल से ज्यादा की उम्र का हर 15वां इन्सान कोरोना की चपेट में आ चुका है।

कोरोना की ताजा स्थिति की जानकारी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर तथा नीति आयोग ने मंगलवार को एक साझा मीडिया कॉन्फ्रेंस की। बलराम भार्गव ने कहा कि 'सीरो रिपोर्ट में अभी भी देश की एक बड़ी आबादी के कोरोना की चपेट में आने की आशंका जताई है। ऐसे में 5T योजना (टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नॉलजी) को अपनाना होगा।

आईसीएमआर डीजी ने इस रिपोर्ट के बाद सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि आगामी त्योहारी सीजन के साथ साथ सर्दी के मौसम को देखते हुए खास तौर पर अधिक सतर्कता बरतें। हालांकि रिपोर्ट में राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से देश के गांव अधिक प्रभावित नहीं हुए। SARS-CoV2 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरी स्लम और शहरी नॉन-स्लम इलाके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सितंबर महीने में देशभर में लगभग 3 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं।

Updated : 29 Sept 2020 7:14 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top