ICC World Cup 2023 : क्रिकेट वर्ल्ड में भारतीय टीम का जीत का सिलसिला जारी
X
कल रविवार , 13 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में भारत बनाब नीदरलैंड्स (INDvsNED) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड (cricket world) का मुकाबला खेला गया | इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 411 रन का लक्ष्य दिया और नीदरलैंड्स के टीम को 250 रन बनाकर ऑलआउट किया | इस मुकाबले में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को पुरे 160 रनों से हरा दिया | भारतीय टीम में क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) में जीत का सिलसिला जारी है | भारत की इसआईसीसी क्रिकट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की यह नौंवी जीत रही | इस मैच में भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी की ओर से जडेजा (Jadeja) , जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ,मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और कुलदीप (Kuldeep) ने 2-2 विकेट लिए | तो वही अगर बल्लेबाजी की बात करे तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 128 रन बनाए और केएल राहुल (KL Rahul) ने 64 गेंदो में 102 रन बनाए | इससे ,पहले भारत ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world)में लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की थी | लेकिन, इस बार यह पहली बार है ,कि भारतीय टीम ने एक सीजन में नौ मैच जीते है | भारतीय टीम का अब सेमीफाइनल का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 15 नवंबर को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है |