ICC World Cup 2023 | भारत Vs पाकिस्तान मैच से जुडी बड़ी खबर
ICC World Cup 2023 | Big news about India Vs Pakistan match
XINDIA vs PAKISTAN , world cup 2023
इस साल भारत में होने जा रहे वन डे क्रिकेट के वर्ल्ड कप टुर्नामेंट में टाइमटेबल के अनुसार भारत और पाकिस्तान मैच के संदर्भ मे आशंका जताई जा रही थी | लेकिन अब ये आशंका दूर हो गयी है |
यह वर्ल्ड कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौन्सिल (ICC) की निगराणी में होने जा रहा है | इस साल भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इस बात को लेकर संकोच था ,कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान तय कार्यक्रम के मुताबिक खेलेगा या नहीं | हालांकि, अब पाकिस्तान सरकार ने इस बात का खुलासा किया है | (ICC World Cup 2023) पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने साफ किया है ,कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारत जाएगी | इससे पहले आपको बता दे , कि पाकिस्तान ने भारत में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का रुख अपनाया था | इसके बाद भारत ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 प्रतियोगिता में भी हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया | पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञापन जारी कर बताया है कि पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और कहा है कि खेल को राजनीति से जोड़ना गलत है | इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय तंत्र और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की सुरक्षा के बारे में सूचित कर दिया गया है | विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)