Home > न्यूज़ > एक-दो दिन में मिलेंगे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे: दीपाली सैय्यद का दावा, शिवसेना का इससे इनकार

एक-दो दिन में मिलेंगे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे: दीपाली सैय्यद का दावा, शिवसेना का इससे इनकार

- हालांकि, शिवसेना ने इस दावे का खंडन किया जबकि दीपाली सैयद का कहना है कि भाजपा नेता की मध्यस्थता के जरिए होगी यह बैठक। दीपाली सैयद पर इस बयान को लेकर शिवसेना कर सकती है एक्शन इस पर उनका कहना था कि पार्टी प्रमुख का हर फैसला मान्य है

एक-दो दिन में मिलेंगे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे: दीपाली सैय्यद का दावा, शिवसेना का इससे इनकार
X

मुंबई: शिवसेना की मुखर महिला नेता दीपाली सैयद ने दावा किया है कि अगले दो दिनों में शिवसेना से नाता तोड़ने वाले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच बैठक होगी. सोशल मीडिया पर दीपाली द्वारा किए गए इस दावे ने राज्य की राजनीति में एक नया भंवर खड़ा कर दिया है। हालांकि शिवसेना ने अपने ही नेता के इस दावे को खारिज कर दिया है. दीपाली ने अपने पोस्ट में इन दोनों नेताओं के बीच मध्यस्थता करने के लिए एक बीजेपी नेता का भी शुक्रिया अदा किया है. दीपाली ने लिखा कि शिंदे साहब शिवसैनिकों के दिल को जानते हैं। उद्धव परिवार के मुखिया हैं और बहुत उदार हृदय के हैं। दोनों के बीच मध्यस्थता करने वाले भाजपा नेता को धन्यवाद। यह बताते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे यह भी पता है कि यह बैठक कहां होने वाली है।


दीपाली ने बाद में मीडिया से कहा कि मेरी दोनों गुटों से चर्चा हुई है। इस चर्चा के बाद मुझे जो पता चला, मैंने ट्विटर पर लिखा। उद्धव ठाकरे शिवसेना परिवार के मुखिया हैं। मैं दिल से टूटे हुए परिवार के फिर से जुड़ने की कामना करता हूं। मैं दो समूहों के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा हूं और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। शिंदे और ठाकरे दोनों गुटों को लामबंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिवसेना दो गुट नहीं चाहती। मेरी सभी विधायकों से अपील है कि शिवसेना में दो गुट न बनाएं. मैंने दोनों समूहों के साथ चर्चा की और पाया कि वे एकजुट होना चाहते हैं लेकिन वो किसी के सामने नहीं बोलते हैं। दीपाली सैयद ने कहा कि गरिमा अपमान के बीच फंसी हुई है।

ऐसे बयानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में दीपाली ने कहा कि मेरे खिलाफ कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता। उद्धव ठाकरे बड़े हैं वो कुछ भी कर सकते हैं। हालांकि, पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने इस दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दीपाली शिवसेना में आधिकारिक व्यक्ति नहीं हैं। यह दावा झूठा है। ऐसे कथन केवल तभी सत्य हो सकते हैं जब वे किसी अधिकृत प्रवक्ता द्वारा दिए गए हों। कल तक इस मामले पर कोई जानकारी न होने और पार्टी का एक कार्यकर्ता कहने वाले संजय राउत का इस पर बयान यानी उध्दव ठाकरे का बयान।

Updated : 18 July 2022 9:02 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top