Home > न्यूज़ > अदानी को क्लीनचीट देनेवाला SEBI अफसर, NDTV में डायरेक्टर कैसे बना ? राहुल गांधी

अदानी को क्लीनचीट देनेवाला SEBI अफसर, NDTV में डायरेक्टर कैसे बना ? राहुल गांधी

अदानी को क्लीनचीट देनेवाला SEBI अफसर, NDTV में डायरेक्टर कैसे बना ? राहुल गांधी
X

Rahul Gandhi Press Confrence 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A एलायंस के मुंबई में हो रही तीसरी बैठक मे शामिल हुए थे | बैठक से पहले प्रेस कान्फ्रेंस की गई | जिसमे राहुल गांधी ने उद्योगपती गौतम अदानी घोटाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाये |

कुछ दिनो बाद दिल्ली में G20 का सम्मेलन होने जा रहा है | अलग-अलग देशो के नेता इस सम्मेलन में शामिल होंगे | ऐसी स्थिती में दो महत्त्वपूर्ण अखबारों ने आज सुबह एक बहुत गंभीर मामला उठाया गया है | दुनिया के दो मशहूर वित्तीय अखबारों ने यह मामला उठाया है | राहुल गांधी अपने साथ GURDIAN अखबार लाए थे | जिसमे लिखा था Modi Linked Adani Family Secreatly Invested Own Shares Document Suggeset और Financial Time Newspaper : Hidden Investors An a Secreat Paper Trail इन दोनों अखबारों की खबरों ने गौतम अदानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तो पर भी सवाल उठाते हुए कई घोटालों के आरोप किये है | उन्होने आगे कहा हिंदुस्तान से अदानी जी की कंपनी के नेटवर्क से अलग-अलग देशो मे गया और फिर वापस आया | और उस पैसो से अदानी जी ने उनकी जो शेयर की कीमत थी उसको बढाया और उस फायदे से हिंदुस्तान की आधारिक संरचना , एयरपोरट्स खरिद रहे है , अभी धारावी मे उनको बड़ा प्रोजेक्ट मिला है | हिंदुस्तान की जो पूंजी है अदानी जी जो खरीद रहे है वो शेयर की कीमत बड़ा कर खरीद रहे है |

राहुल गांधी ने अदानी से सवाल उठाते हुए कहा , कि जो ये पैसा उपयोग किया जा रहा है वो किसका है ? अगर किसी ओर का है , तो वह है कौन ?

इस काम को करने के लिए मास्टर माइंड विनोद अदानी है जो गौतम अदानी उनके भाई है , मगर उनके साथ उनके 2 बिजनेस पार्टनर और है | एक का नाम नासिर शबान अली और चीन के नागरिक चांग चूंग लिंक

दुसरा सवाल जब अदानी हिंदुस्तान का आधारिक संरचना खरीदते जा रहे है , तो यह जो चायनीज नेशनल है ये इसमे क्यो शामिल है ? इनका क्या रोल है ? इसने क्या किया ? ये साबित होना चाहिए | Foregin National हिंदुस्तान के शेयर को कैसे चालाकी से कर रहे है ? ये सवाल क्यो नही पुछा जा रहा है | राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है | अदानी जी रक्षा , आधारिक संरचना, एयरपोरट्स मे काम करते है | तो जो 2 विदेशी नागरीक है खास करके इस चायनीज का क्या रोल है ?

तीसरा सवाल – गौतम अडानी को SEBI ने क्लीनचीट दी थी, उसके एक अधिकारी फिलहाल NDTV में संचालक पद पर नौकरी कर रहे है | यह एक नेटवर्क है | इसमे प्रधानमंत्री जी कुछ क्यो नही कर रहे है ? ऐसा सवाल भी राहुल गांधी ने उपस्थित किया है |

Updated : 31 Aug 2023 2:11 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top