धारावी में फिर से कोरोना का केस कैसे बढ़ने लगा?
X
मुंबई। ‘धारावी में फिर अचानक क्या हुआ कि यहां दोबारा कोरोना फैल रहा है? जून-जुलाई-अगस्त में कंट्रोल हुआ, मगर सितम्बर में रफ़्तार पकड़ ली। डॉक्टर कह रहे हैं पलायन करने वाले लौट रहे हैं इसलिए बढ़ रहे हैं मामले. तभी तो कभी 12 पर पहुंचे मामले अब दो डिजिट में रिपोर्ट हो रहे हैं. यहां 24 घंटों में 16 नए मामले आए हैं. कुल मामले 3,192 और ऐक्टिव केसे 170 पर पहुंचे हैं। धारावी के क्लिनिकों में फिर भीड़ जुटने लगी है, डाक्टर्ज़ मज़दूरों की वापसी केस बढ़ने की वजह मानते हैं.
धारावी के डाक्टरों का मानना है कि जब ये मज़दूर गांव गए तो मुंबई आधी ख़ाली हो गई थी. मतलब हम लोग जहां 200 पेशेंट डेली देखते थे 50 पेशेंट पर आ गए थे, फ़ैमिली पेशेंट अच्छे से समझते हैं इन सब चीज़ों को लेकिन जो माइग्रेंट्स हैं वो कम पढ़े लिखे हैं. सोशल डिस्टन्सिंग का पालन भी नहीं करते, मास्क नहीं पहनते, कभी कभी हमारे पास भी ऐसे ही आ जाते हैं फिर हम उनको मास्क देते हैं कि लो भाई पहन लो. धारावी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर के अनुसार लोग थोड़ा बेफ़िक्री कर रहे हैं. जो सतर्कता लेना चाहिए वो नहीं ले रहे हैं. मास्क नहीं पहन रहे हैं.
बिना मतलब के घर से बाहर जा रहे हैं. सोशल डिसटेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे. साफ़ सफ़ाई भी नहीं हो रही. इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. अब हम उसके लिए सोच रहे हैं की कुछ अभियान फिर से शुरू करें. और जो मामले डबल डिजिट पर आए हैं फिर सिंगल पर और ज़ीरो पर लाकर दिखाएंगे."कारोबार को पटरी पर लाने के लिए मज़दूरों की वापसी तो मुंबई भर में हुई है. इसलिए सिर्फ़ धारावी ही नहीं, मुंबई के कई इलाक़े सितम्बर से मामलों में तेज़ी देख रहे हैं, मज़दूरों की शहर वापसी और अनलॉकिंग जिस रफ़्तार से जारी है उससे हॉटस्पॉट मुंबई अब कब सम्भलेगी, कहना मुश्किल है।