पटोडा-मंजरसुम्भा मार्ग पर बामदले बस्ती के पास भीषण सड़क हादसा; स्विफ्ट कार - टेंपो में टक्कर 6 की मौत
X
बीड: बीड से मुंबई आते समय नवी मुंबई के नजदीक शिव संग्राम संगठन के अध्यक्ष विनायक मेटे का आज एक दुर्घटना में निधन हो गया। वही बीड में एक भयानक सड़क हादसे ने बीड को दहला दिया है। बामदले बस्ती में बीड के मंजरसुम्भा रोड पर पटोडा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार-आयशर टेंपो से भीषण दुर्घटना हुई। इस हादसे में छह लोगों की मौके जगह पर ही मौत हो गई। पटोडा पुलिस और समाजसेवियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे के शिकार लोगों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज पूर्व ही मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के मदद के लिए क्रेन का सहारा लेना तब जाकर स्वीट कार को टेंपों से निकल कर अलग किया गया। हादसे के बाद से इलाके लोग घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे का सटीक कारण अब तक पता नहीं चल पाया है एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर पटोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।