Home > न्यूज़ > गृहमंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना

गृहमंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना

गृहमंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना
X

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। 29 जुलाई को सरकार की कैबिनेट बैठक भी हुई थी इस बैठक मे गृहमंत्री अमित शाह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नितिन गडकरी निर्मला सीतारमन के अलावा कई मंत्रीगण भी मौजूद थे।

इस बीच, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 56 हजार 220 हो गई है। 5.70 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। यानी इनका इलाज चल रहा है। इनमें से करीब 9 हजार की हालत गंभीर है। इस मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। 18,720 क्रिटिकल केस के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 8,318 क्रिटिकल केस के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। हालांकि, सबसे ज्यादा संक्रमण वाले इन 3 देशों के इन आंकड़ों को प्रतिशत में देखें तो भारत में सबसे ज्यादा 1.57% मरीजों की हालत गंभीर है।

आसान भाषा में समझें तो भारत में अभी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से हर 200 संक्रमितों में से 3 की हालत गंभीर है। अमेरिका में 200 मरीजों पर लगभग 2 मरीज और ब्राजील में 1 संक्रमित की हालत नाजुक है।

Updated : 2 Aug 2020 11:59 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top