Home > न्यूज़ > ड्रग्स मामले में जया बच्चन के साथ हेमा मालिनी, कहा-मुझे बर्दाश्त नहीं

ड्रग्स मामले में जया बच्चन के साथ हेमा मालिनी, कहा-मुझे बर्दाश्त नहीं

ड्रग्स मामले में जया बच्चन के साथ हेमा मालिनी, कहा-मुझे बर्दाश्त नहीं
X

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है.' ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के आरोपों को फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कहा था. समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने एक्टर-राजनेता रवि किशन के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा था कि "सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है". इससे पहले, सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत (Drug Addiction) का शिकार बॉलीवुड भी है।

अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा
अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन के संसद में ड्रग्स विवाद पर दिए गए बयान के बाद मुंबई में उनके घर के बाहर एहतियातन तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के मामले पर जया बच्चन ने संसद में कहा था कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद जुहू में स्थित उनके बंगले 'जलसा' के बाहर मुंबई पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है।

Updated : 16 Sep 2020 8:39 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top