मुंबई मे बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते मुंबई के कई निचले इलाके हिंदमाता, किंगसर्कल सायन, माटुंगा, खार सबवे अंधेरी सबवे चेंबूर गोवंडी मालाड इलाकों में भी जलजमाव हो गया.मौसम विभाग ने तो अलर्ट जारी किया है साथ ही अब बीएमसी ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी दे दी है बीएमसी ने कहा है कि मुंबई मे 12.47 बजे हाईटाइड है और निचले इलाकों मे पानी भर सकता है इसलिए घरों से बाहर ना निकले
Updated : 4 Aug 2020 5:20 AM GMT
Next Story