Home > न्यूज़ > बारिश से मुंबई हुई पानी-पानी, घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी

बारिश से मुंबई हुई पानी-पानी, घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी

बारिश से मुंबई हुई पानी-पानी, घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी
X

मुंबई मे बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते मुंबई के कई निचले इलाके हिंदमाता, किंगसर्कल सायन, माटुंगा, खार सबवे अंधेरी सबवे चेंबूर गोवंडी मालाड इलाकों में भी जलजमाव हो गया.मौसम विभाग ने तो अलर्ट जारी किया है साथ ही अब बीएमसी ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकालने की चेतावनी दे दी है बीएमसी ने कहा है कि मुंबई मे 12.47 बजे हाईटाइड है और निचले इलाकों मे पानी भर सकता है इसलिए घरों से बाहर ना निकले

https://youtu.be/ypjetDNE8yE

Updated : 4 Aug 2020 10:50 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top