Home > न्यूज़ > Hathras Case: किसने बोला, चुप बैठो, तुम्हारे खाते में अब 25 लाख आ गए हैं...

Hathras Case: किसने बोला, चुप बैठो, तुम्हारे खाते में अब 25 लाख आ गए हैं...

Hathras Case: किसने बोला, चुप बैठो, तुम्हारे खाते में अब 25 लाख आ गए हैं...
X

हाथरस। DM के खिलाफ परिजनों ने मीडिया की मौजूदगी में आरोप लगाया है कि डीएम ने दबाव बनाया कि तुम्हारे खाते में 25 लाख रुपए आ गए हैं, अब चुप हो जाओ। परिजनों ने आरोप लगाया कि डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा है कि यदि लड़की कोरोना से मरती तो क्या करते, मुआवजा भी नहीं मिलता। तुम्हारे खाते में 25 लाख रुपए आ गए हैं, अब चुप हो जाओ। इससे पहले भी परिजनों ने कलेक्टर पर धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया वाले अभी हैं, बाद में चले जाएंगे।

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को एसआईटी की टीम उनके घर नहीं पहुंची थी, जबकि पुलिस ने एसआईटी के नाम पर मीडिया और अन्य लोगों को गांव में प्रवेश करने से रोका था। इससे पहले योगी सरकार ने एसपी विक्रांत वीर, सीओ और इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया। परिजनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म की बात कही है, वहीं पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़ित की भाभी ने कहा कि पुलिस ने हमसे मारपीट की। पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।

हमारा नार्को टेस्ट करवाने की बात कही जा रही है, लेकिन नार्को टेस्ट तो डीएम का होना चाहिए। हम तो सच बोल रहे हैं। वहीं, पीड़ित के भाई ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे तक पुलिस घर पर रही। इस दौरान किसी को कहीं जाने नहीं दिया। हमें किसी की कोई खबर नहीं। हम यही चाहते हैं कि जांच ठीक से हो। हाथरस सदर के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा, "अभी सिर्फ मीडिया को गांव के अंदर जाने की इजाजत दी गई है। बाकी लोगों की परमिशन के ऑर्डर आते ही सबको बता देंगे। ये आरोप गलत हैं कि पीड़ित परिवार के फोन ले लिए गए हैं और उन्हें घर में कैद कर दिया गया है।"

Updated : 3 Oct 2020 2:02 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top