विनोद तावड़े बिहार, प्रकाश जावड़ेकर बने केरल के प्रभारी तो पंकजा मुंडे मध्यप्रदेश और विजया रहाटकर राजस्थान की बनी सह प्रभारी
X
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 15 नेताओं प्रदेश प्रभारी 12 सह प्रभारी की नियुक्ति करने की सूची आज जारी की है। बीजेपी से खफा पंकजा मुंडे को सीधा मध्य प्रदेश का सह प्रभारी बनाकर भेजा गया है। राजस्थान के सह-प्रभारी का पद राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विजया रहाटकर को सौंपा गया है। भाजपा की सूची में सिर्फ यह दो महिलाओं को सह प्रभारी बनाया गया है। वामपंथियों का गढ़ माने जाने वाले केरल की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपी गई है। प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय मंत्री के रूप में दरकिनार किए जाने के बाद से बहुत सक्रिय नहीं रहे हैं। हालांकि अब बीजेपी ने उन्हें एक और मौका दिया है केरल का प्रभारी बनाकर साथ ही उनके साथ सांसद डॉ. राधा मोहन अग्रवाल को सह प्रभारी बनाया है। राज्य प्रभारी यानी वहां पार्टी का चुनाव प्रचार और निर्णायक भूमिका निभाने वाला नेता होता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है तो उत्तर प्रदेश बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी को उनका सह प्रभारी बनाया है। भाजपा में इन नेताओं को लेकर सरकार में कहीं न कहीं लेकर पद पाने की बात चलती रहती है। पंकजा मुंडे के नई सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री पाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। पिछली सरकार में उनके कार्यकाल को लेकर विवादों के कारण उनका इस्तीफा ले लिया गया था। महाराष्ट्र के 4 नाराज नेताओं को 4 राज्यों में दो राज्य प्रभारी और दो सह प्रभारी बनाकर बीजेपी ने शायद उनकी नाराजगी को कम करने का प्रयास किया है। वहीं जानकारों की माने तो पार्टी की जिम्मेदारी को इनको निभाना ही पड़ेगा, देखने वाली बात यह होगी क्या उस राज्य में इन नेताओं की पहल से बीजेपी को कितनी सफलता मिलती है।
इसमें महाराष्ट्र के चार नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बिहार का प्रभार दिया गया है जबकि इससे पहले वे हरियाणा के प्रभारी थे। नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के कारण बीजेपी को हाल ही में बिहार में सत्ता गंवानी पड़ी है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या विनोद तावड़े बिहार में दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे, केरल में क्या राजनीति की कमान को प्रकाश जावड़ेकर संभाल पाएंगे, मध्य प्रदेश प्रदेश में पंकजा सह प्रभारी है और राजस्थान में विजया राहटकर सह प्रभारी है। जानकारों की मानें तो ज्यादा भार पार्टी का प्रभारियों पर होता है सह प्रभारी तो उनके साथ अपनी सहमति देते है। इन महाराष्ट्र के 4 नेताओं को पार्टी द्वारा सौंपी गई नई जिम्मेदारी से क्या यह खुश है कि नाराज यह तो आने वाला समय बताएगा।
महाराष्ट्र के प्रभारी और सह प्रभारी के तौर पर कोई नाम नहीं है, गुजरात को लेकर भी कोई नाम नहीं है जबकि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पंजाब और चंढीगढ दो जगहों का प्रभारी बनाया गया है। जबकि गुजरात में चुनाव है आने वाले कुछ दिनों में बाकी सभी नेताओं को प्रभारी सह प्रभारी पद मिलने से खुशी है। लेकिन महाराष्ट्र के 4 नेताओं के नामों की चर्चा में काफी होती रहती है, बीजेपी इनका काफी समय से पार्टी में ही सेवा ले रही है, महाराष्ट्र सरकार ने एक दो लोगों को जगह मिलने की उम्मीद भी थी लेकिन अब मिशन 2024 में इनके नामों के बाद उस पर भी विराम लग गया है। भाजपा द्वारा जारी की गई जिसमें देखे किस सांसद, विधायक पार्टी नेता प्रवक्ता को 15 प्रभारियों और 12 सह प्रभारियों के रूप में नियुक्त किया गया है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी को नियुक्त किया है। pic.twitter.com/Rn4uyB8cmL
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022