Home > न्यूज़ > हरदीप सिंह पुरी बोले, 2030 तक शहरों में रहेगी 40 फीसद जनसंख्या

हरदीप सिंह पुरी बोले, 2030 तक शहरों में रहेगी 40 फीसद जनसंख्या

हरदीप सिंह पुरी बोले, 2030 तक शहरों में रहेगी 40 फीसद जनसंख्या
X

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2030 तक हमारे शहरी केंद्रों में हमारी जनसंख्या का 40 फीसद हिस्सा रहने लगेगा। नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2030 तक बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भारत को शहरी विकास करना होगा और 600 से 800 मिलियन वर्ग मीटर का शहरी क्षेत्र का निर्माण करना होगा।

100 स्मार्ट सिटी में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले 5,151 प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। अब तक कुल 4,700 प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। इन प्रोजेक्ट की लागत करीब 1,66,000 करोड़ रुपये हैं। दूसरे शब्दों में कुल प्रस्तावित प्रोजेक्ट का यह 81 फीसद हिस्सा है। लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इन प्रोजेक्ट का काम अटक गया था जो अब फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। 27 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 1638 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। उन्होंने भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बताया और कहा कि वर्ष 2019 में 111.2 मिलियन टन स्टील का उत्पादन किया गया था।

Updated : 18 Aug 2020 2:03 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top