बिजली बिल को देख हरभजन सिंह के उड़े होश
X
मुंबई। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने सांताक्रुज घर के लिए अडानी इलेक्ट्रिसिटी से 33,900 रुपये का बिल आने पर टविटर पर दर्द जाहिर किया है। जिसके बाद अडानी के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया. हरभजन सिंह कई मशहूर हस्तियों के बीच सोशल मीडिया पर भारी बिजली बिलों के बारे में शिकायतें दर्ज कर रहे हैं।
बाद में कई लोगों ने कहा कि उन्हें बिजली कंपनियों द्वारा संपर्क किया गया था और वे बिल में की गई गणना के बारे में आश्वस्त थे. अडानी कंपनी ने कहा है कि हमने उनका ट्विटर मैसेज देखा और तुरंत अपने घर में बिजली की खपत की जांच की. हमने उनसे भी संपर्क किया और बताया कि बिल में कुछ भी गलत नहीं था. इससे पहले फिल्मी सितारों ने भी बिजली बिल को लेकर एतराज जताया था. तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी भी बढे हुये बिजली बिल पर शिकायत दर्ज कराई है. लॉकडाउन के दौरान मुँबई मे बढे़ हुये बिजली बिल आने पर ग्राहकों मे भारी नाराजगी है।